राम मंदिर, तीन तलाक बड़ी उपलब्धि

मोदी-2 के पहले साल पर वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित, कौशिक बोले कश्मीर
बिलासपुर।
राजनीतिक शुचिता मंच सार्थक विमर्श की ओर से मोदी सरकारी की दूसरी पारी के पहले साल पर वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल टाह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे, विंग कमांडर (से.नि) व रक्षा विशेषज्ञ अनुमा आचार्य, स्वदेशी जागरण मंच के प्रतीक पांडेय, कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, मोदी सरकार ने कश्मीर, राम मंदिर, तीन तलाक, सीएए जैसे मसलों पर ऐतिहासिक कार्य किया है। अभी कोविड-19 से निपटने के लिए मोदी सरकार पूरी एकजुटता से लगी हुई है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल टाह ने कोरोना के दौरान लोगों की चिंता किए बिना मध्यप्रदेश में सत्ता बदलाव के लिए भाजपा पर हमला बोला। सार्थक विमर्श की इस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर (से.नि.) एयरफोर्स अनुमा आचार्य ने कहा, मोदी सेना का सिर्फ इस्तेमाल करते हैं। सेना का बजट कम कर दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस ने ता प्रमोद दुबे ने कहा मजदूरों की हालत का अंदाजा नहीं लगाया जा सका। मोदी सरकार ने उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया। भूपेश सरकार ने उन्हें सुविधाएं दी। पैरों में छाले न पड़ें इसलिए जूते बांटे। सार्थक विमर्श के बैनर तले यह कार्यक्रम जूम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *