आज से ऑटो टैक्सी चालू, नियम शर्तों के साथ दी गई अनुमति

रायपुर। 22 मार्च के उपरांत प्रदेश में लगे टोटल लॉक डाउन के चलते प्रदेश की परिवहन व्यवस्थाएं स्थगित की गई थी। कोरोना मरीजों की संख्या को ध्यान में रखकर चौथे लॉकडाउन में प्रदेश शासन के परिवहन विभाग के आज से नियम एवं शर्तों के साथ राजधानी सहित पूरे प्रदेश में परिवहन व्यवस्था पुन: चालू करने के निर्देश जारी किये हैं। जारी निर्देशों के बाद लंबे अरसे के बाद ऑटो टैक्सी का परिचालन प्रारंभ होते ही जहां वाहन मालिकों के दिलों में राहत महसूस की जा रही हैं वहीं पुन: परिवहन व्यवस्था प्रारंभ होने से आम लोगों में भी खुशी महसूस की गई। प्रदेश के अन्य शहरों के साथ रायपुर में ऑटो और टैक्सी का परिचालन शुरू हो गया. लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा नियम-शर्तों के साथ दी गई इस छूट से चालक राहत महसूस कर रहे हैं. ऑटो और टैक्सी परिचालन के दौरान मास्क की अनिवार्यता के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा. इसके अलावा अतंर-जिला आवागमन के लिए ऑटो और टैक्सी चालकों को ई-पास लेना होगा. बिना ई-पास के अंतर-जिला में ऑटो और टैक्सी चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार के इस कदम पर ऑटो चालकों ने राहत भरा कदम बताया. ऑटो चालक मोहम्मद इकबाल ने सभी बाजारों को खोल दिया गया था, लेकिन ऑटो रिक्शा को लेकर कोई फैसला नहीं आया था. आज ऑटो चलाने की अनुमति दी गई है, इससे हमें खुशी है. ऑटो चालक हरिया का कहना था कि हमारा एकमात्र यही रोजगार है. कमाई का और कोई दूसरा जरिया नहीं होने से घर में खाने तक की परेशानी हो गई थी, जैसे-तैसे कर्ज लेकर गृहस्थी चला रहे थे. ऑटो चालक संतोष ने कहा कि कोशिश करेंगे कि हम ऑटो में कम से कम सवारी बिठाएं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा, साथ ही हमारी कमाई भी होगी, लेकिन पहले सुरक्षा का ध्यान रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *