स्टंट बाइकर्स के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही,10 बाइक जप्त

भिलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के मार्ग दर्शन में यातायात सुपेला प्रभारी श्रुति सिंह एवं यातायात निरीक्षक भारती मरकाम के द्वारा दिनांक 27.05.2020 को स्टंट करते एवं रेसिंग-चेसिंग बाईकर्स गैंग के विरूद्ध वाहन जप्त कर की गई कार्यवाही।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आम नागरिकों की यातायात संबंधी शिकायत एवं सुझाव की जानकारी प्राप्त करने एवं उसका तत्काल निवारण करने के लिए व्हाट्स-अप नंबंर जारी किया गया है जिसमें प्राप्त शिकायत सुझाव को उच्च अधिकारी के निर्देश पर तत्काल कार्यवाही की जाती है। यातायात पुलिस के जारी व्हाट्स-अप नंबर पर कुछ दिन पहले शिकायत आया कि लॉक डाउन के दौरान कुछ लड़को का ग्रुप भिलाई के सेट्रल एवन्यू मार्ग में रात 07.00 से 09.00 बजे दौरान अपने स्पोट्र्स बाईक से स्टंट करते एवं तेज रफ्तार में वाहन चलाते देखा जा रहे है। प्राप्त जानकारी को उप पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संज्ञान में लेते हुए यातायात सुपेला प्रभारी निरीक्षक श्रुति सिंह एवं निरीक्षक भारती मरकाम को निर्देश दिये कि वे अपने टीम के साथ सुनियोजित तरीके से इस बाईकर्स गु्रप के ऊपर कार्यवाही करें प्राप्त निर्देश पर निरीक्षक श्रुति सिंह एवं निरीक्षक भारती मरकाम के द्वारा सउनि दिलीप सिंह, प्रवासी यादव, हुकूम सिंह, प्रआर. सुशील पाण्डेय, यदुलाल पाटिल, घनश्याम दुबे, बल्दू चन्द्राकर, राज कुमार साहू, आरक्षक आशीष शुक्ला, अर्जुन दुबे, सोनू चौहान, महेश यादव, ओम प्रकाश तिवारी, सचिन सरकार, राकेश जायसवाल, दीपक साव, प्रकाश सूर्यवंशी, जानक्रूश एक्का, अविनाश निगम, क्रेन चालक आरक्षक ज्ञानेश्वर सोनी एवं अमित ठाकुर की टीम बनाकर रात्रि 08.00 से 10.00 बजे के बीच 10 बाईकर्स ग्रुप की ग्लोब चौक पर कार्यवाही की गई। जिसमे 10 वाहनो को जप्त कर थाना भिलाई नगर में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *