तिल्दा। विश्व में फैली महामारी कोरोना के चलते सभी बैंकों ने जिस प्रकार से सहयोग किया है उसी के चलते सुचारू रूप से व्यापार संपन्न हो पाया हैं एवं हो रहा हैं। इसी कड़ी में व्यापार विकास पैनल के द्वारा बैंक कर्मियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों ने कहा कि बैंक कर्मी कोरोना योद्धा है जो,विषम परिस्थिति में भी डटकर काम कर रहे है।
व्यापार विकास पैनल तिल्दा के सुरेश रिझवानी, साहिल अग्रवाल, भरत जेठवानी, राजकुमार सुखवानी, राकी विधानी, दिलीप बसंतवानी, शीतल राजपाल, राकेश गँगवानी, गोपाल कमलानी, कपिल कमलानी, राजकुमार राजपाल, सूरज सुखवानी ने बताया कि लॉकडाउन में बैंक कर्मी इमानदारी और मेहनत से अपना काम कर रहे हैं। इन योद्धाओं को सम्मानित कर हम खुद गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। बैंक कर्मी के साथ साथ उन्होंने मीडिया कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें भी कोरोना से जंग में योद्धा बतलाया है। उन्होंने कहा की इस महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी निभा रहे मीडिया कर्मियों का विशेष सम्मान किया, साथ ही कहा कि जिस तरह से डॉक्टर, पुलिस कर्मी इस संकट की घड़ी में अपनी जान जोखिम में डाल कर इस बीमारी को काबू में रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। इसी तरह से मीडिया से जुडे़ लोग भी अपनी जान की प्रवाह किए बिना अपनी ड्यूटी निभा रहे है। इसके चलते वह भी सम्मान पाने के हकदार है, आगे उन्होंने कहा की अगर मीडियाकर्मी ना होते तो हमें प्रमुख खबरों से वंचित रहना पड़ता इस बात के लिए व्यापार विकास पैनल सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त करता है। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सुरेश रिझवानी और साहिल अग्रवाल के नेतृत्व में बैंककर्मी और मीडिया कर्मियों का सम्मान किया गया।