नौतपा से राहत देने कई जगहों पर होगी बारिश

मौसम विभाग का अनुमान
नईदिल्ली।
पूरा उत्तर भारत गर्म हवा और लू की चपेट में है। मौसम विभाग ने कहा कि इस चिलचिलाती गर्मी से 28 मई से राहत मिलने की उम्मीद है। विभाग ने सोमवार को बताया कि 28 मई से पुरवाई बहने से इस क्षेत्र में वातावरण में थोड़ी शीतलता आएगी। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से राजस्थान के चूरू में तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। इस साल देश का अब तक का यह अधिकतम तापमान बताया जा रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कुछ जगहों का तापमान 47 डिग्री को छू सकता है। यहां दो दिन तक हालात ऐसे ही रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का अंदाजा है कि 28 मई की रात से आंधी और हल्की बारिश शुरू होगी जो तापमान को 35-38 डिग्री तक गिरा सकती है।
यूपी में भीषण गर्मी के बीच कई इलाके लू की चपेट में हैं। मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है और अगले दो-तीन दिन तक इसी तरह गर्मी पडऩे का अनुमान है। विभाग ने बताया कि वाराणसी, फैजाबाद और लखनऊ मंडलों में दिन का तापमान काफी बढ़ गया।
सारे अनुमान यही कहते हैं कि देश को 28 मई की रात से देश को प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी। तब पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा और निचले स्तर पर तेज हवाएं चलेंगी। दिल्ली-एनसीआई में 29 और 30 मई को धूल भरी आंधी और गरज के साथ 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं। स्काईमेट के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में उत्तरी मैदानी इलाकों में बारिश और धूल भरी आंधी जैसी मॉनसून पूर्व गतिविधियों के शुरू होने से राहत मिलेगी।
वहीं आईएमडी के मुताबिक, अगले पांच दिन में असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाके, सिक्किम और सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल में भी जोरदार बारिश का अनुमान है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत कई राज्यों के लिए आईएमडी रेड वार्निंग जारी कर चुका है। रविवार को जारी एलर्ट में आईएमडी ने कहा था कि अगले पांच दिन ये इलाके भयानक लू की चपेट में रहेंगे। कुछ स्थानों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को छूने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *