नईदिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में तुगलकाबाद की झुग्गी बस्तियों में मंगलवार 12 बजे के करीब भीषण आग लग गयी।अग्निशामक विभाग ने यह जानकारी दी। अग्निशामक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग को सबसे पहले मंगलवार 12 बजकर 55 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली। लेकिन देखते ही देखते आग 2 एकड़ इलाके में फैल गई जिसके बाद 23 अग्निशामक कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग तड़के तीन बजे आग पर काबू पा लिया गया।
आग लगने की वजह से करीब 700 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं और सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस और दमकल विभाग ने झुग्गी में रह रहे सभी लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया। देर रात होने से ज्यादातर लोग सो रहे थे। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। आग पर सुबह तड़के करीब 3:40 बजे काबू पाया गया, लेकिन तब तक करीब 1500 झुग्गियां जल चुकीं थीं और सैकड़ों लोग बेघर हो गए। फिलहाल सरकार नुकसान का आंकलन कर रही है।