ऐक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी अपनी पर्सनल लाइफ के कारण कई बार चर्चा में आ चुकी हैं। यहां तक कि इस ऐक्ट्रेस का जब वजन बढ़ा तो लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट करना शुरू कर दिए। बढ़े वजन के बावजूद स्टाइलिश कपड़े पहनने पर वाहबिज को तो यूजर्स ने कपड़े पहनने की तमीज तक सीखने की सलाह दे डाली। इस तरह के कॉमेंट्स पढऩे के बाद ऐक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वह एक बीमारी से जूझ रही थीं, जिस वजह से उनका वजन बढ़ता चला गया। हालांकि, इसका भी ट्रोल्स पर फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने कपड़ों को लेकर वाहबिज पर कॉमेंट करना जारी रखा। ऐसे में इस अदाकारा ने दूसरी अप्रोच ली और अपने फैशन को ही ट्रोल्स के खिलाफ हथियार बनाते हुए एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट कर उनकी बोलती बंद कर दी।
जी हां वाहबिज दोराबजी ने टीवी सीरियल प्यार की ये एक कहानी से अपने करियर की शुरुआत की, इसमें पांची डोबरियाल की भूमिका निभाई। 2013 में उन्होंने टेलीविजन सीरिज सरस्वतीचंद्र में अलक की भूमिका निभाई। उन्हें प्यार की ये एक कहानी के लिए 2011 में बेस्ट स्पोटिंग रोल के लिए एक पुरस्कार जीता है।
वाहबिज ने बताया कि मेडिकल कंडीशन्स के कारण उनका वजन बहुत ज्यादा बढग़या था तो उन्हें कोई काम नहीं देना चाहता। ऑडिशंस के दौरान लोग उनसे अपना वजन कम करने के लिए कहते थे। एक्ट्रेस ये सारी बातें एक इंटरव्यू के दौरान बताई। उन्होंने कहा कि मै यह मान चुकी हूं कि हर किसी का बॉडी स्ट्रक्चर पहला नहीं हो सकता है साथ ही हर किसी महिला में इसके खिलाफ लडने की क्षमता भी नहीं होती है। अगर आप मोटे हो तो लोग आपको अलग-अलग नामों से पुकारने लगते हैं, जिससे अपका विश्वास कर होने लगता है। मै गई बार इस वजह से टूट गई थी। बता दें कि वाहबिज प्यार की एक कहानी, सावित्री, सरस्वतीचंद्र और बहु हमारी रजनीकांत जैसे सीरियन में नजर आ चुकी है।