मुंबई.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी निजी जिंदगी में अपने परिवार को काफी महत्व देते हैं। फिलहाल स्टार किड्स के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लगातार आलोचना होती नजर आ रही है। ऐसे में सलमान की भतीजी अलिजेह जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी। सलमान का अपनी दो बहनों अलवीरा अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा के बच्चों के साथ बेहद खूबसूरत रिश्ता है। सलमान ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, क्योंकि अलवीरा की बेटी अलिजेह फिल्म में डेब्यू करेंगी।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान ने अलिजेह के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की। इसमें वह लिखते हैं, “अपने चाचा पर एक एहसान करो, जो भी करो पूरे दिल से करो… हमेशा याद रखो कि जिंदगी में सीधा रास्ता अपनाओ। आपकी प्रतिस्पर्धा केवल स्वयं से है।” सलमान खान आगे लिखते हैं, “इंडस्ट्री में फिट होने के लिए दूसरों की तरह बर्ताव न करें और कुछ अलग करके अलग न दिखें। अगर आप किसी से कोई वादा करते हैं तो अपने चाचा की बात भी मत सुनना…वो वादा निभाओ। इसे हमेशा याद रखें।”
अलिजेह अग्निहोत्री 22 साल की हैं और उन्हें कई बार सलमान खान के साथ देखा जा चुका है। वह सलमान खान की ‘दबंग-3’ में नजर आने वाली थीं, लेकिन उनके पिता ने मना कर दिया। अलीजेह अग्निहोत्री का एक बड़ा भाई अयान अग्निहोत्री है। यह भी खबर है कि फिल्म निर्माता सौमेंद्र पाधी ने अलीजेह को अपनी अगली फिल्म के लिए चुना है।