पिछले 14 दिनों में नहीं आया एक भी मामला
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को जानकारी दी कि दिल्ली सरकार द्वारा चिन्हित 92 कोरोना सक्रिय क्षेत्रों में से आधों में पिछले 14 दिनों में एक भी कोविड-19 का मामला सामने नहीं आया है और अगले 15 दिन में ये इलाके ग्रीन जोन में बदल सकते हैं।
सरकार ने कोविड-19 मामलों की रिपोर्ट करने वाले इलाकों को मार्च के अंत से रोकथाम क्षेत्रों के रूप में अधिसूचित करना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि 126 इलाकों को रोकथाम क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया था। पिछले कुछ हफ्तों में, अधिकारियों ने इन क्षेत्रों में से 34 को अपने रेड जोन से हटा दिया है, सक्रिय क्षेत्रों की संख्या को घटाकर 92 कर दिया है। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा रहा है और रोज यह सबसे अधिक मामलों का रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। आज भी कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा उछाल सामने आया है।