सलमान खान बॉलिवुड के ऐसे स्टार हैं जो अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं। वह कितने भी बिजी हों लेकिन वर्कआउट के लिए वक्त जरूर निकालते हैं। लॉकडाउन के बीच ज्यादातर सिलेब्स के पुराने वीडियोज वायरल हो रहे हैं। ऐसे में सलमान खान का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक्सर्साइज कर रहे हैं लेकिन लाइमलाइट कोई और ले गया।
बॉलिवुड में शर्टलेस ट्रेंड सलमान खान ने शुरू किया। इस ट्रेंड को अभी तक फॉलो किया जा रहा है। इस ट्रेंड को कैरी कर पाने की वजह उनकी फिट बॉडी भी है।सलमान का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें उनके जिम में उनका डॉग भी नजर आ रहा है।
इस वीडियो में वह जिम में स्ट्रेचिंग करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक टांग हवा में उठा रखी है। वह बता रहे हैं कि फ्लैग्सिबल होना कितना जरूरी है। तभी उनका बुलडॉग टॉरो वहां आ जाता है। वह उनके पैरों के पास बैठकर आराम करने लगता है। अपने डॉग को वहां देखकर सलमान को हंसी आ जाती है। वह उसे दुलराते दिखाई देते हैं।