अग्रसेन जयंती के लिए अग्रवाल सभा ने बनाई 12 समितियां

रायपुर

अग्रवाल सभा ने अग्रसेन जयंती के लिए 12 समितियों का गठन किया है। इसी सिलसिले में सभा के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने सभी समितियों के अध्यक्षों और सदस्यों के नामों की घोषणा की। 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी। हालांकि 21 दिवसीय समारोह की शुरूआत 24 सितंबर को मोहल्ला समितियों के कार्यक्रमों से होगी।

अग्रवाल सभा जयंती प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल और प्रमोद जैन ने बताया कि आयोजन के लिए बनाई गई समन्वय समिति में जगदीश प्रसाद अग्रवाल, नवलकिशोर अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, कैलाश मुरारका व रतनलाल गोयल शामिल हैं। मनीष अग्रवाल को जयंती प्रभारी जबकि आनंद गोयल को शोभायात्रा प्रभारी बनाया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति में योगेश अग्रवाल, प्रमोद जैन व कर्तव्य अग्रवाल शामिल हैं।

मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रमोद जैन, विनय बजाज, संजय अग्रवाल व आनंद गोयल, पंडाल बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी मुरली अग्रवाल, महेश अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल व कैलाश मित्तल, भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी सतपाल जैन व सौरभ अग्रवाल को दी गई है। पूजा समिति में राजेंद्र अग्रवाल, मधुसूदन सवादिया व दिलीप केडिया, अग्रसेन दिवस समिति में अरुण मित्तल व विजय गुप्ता, मोहल्ला समन्वय समिति में हनुमान प्रसाद अग्रवाल व कैलाश मुरारका और अर्थ व्यवस्था समिति में जगदीश प्रसाद अग्रवाल, नवल किशोर अग्रवाल और ईश्वरप्रसाद अग्रवाल समेत अन्य सदस्य शामिल हैं।