लॉकडाउन में हजारों की चोरी

कोरबा। लॉकडाउन की स्थिति का सबसे अच्छा फायदा अगर कोई उठा रहे हैं तो वे हैं चोर। सीएसईबी चौकी क्षेत्र में एक वाहन के टायर चोरों ने पार कर दिए। वहीं सीतामणी क्षेत्र में एक फैंसी स्टोर सहित दो दुकान को निशाना बनाते हुए हजारों का सामान साफ कर दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने वाहन के टायर चोरी होने की जानकारी आज सीएसईबी चौकी पुलिस को दी। उसका वाहन लॉकडाउन प्रभावी होने के साथ ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में खड़ा हुआ था। समय.समय पर कारोबारी के लोग वाहन का जायजा लिया करते थे। इसी बीच अवसर का लाभ लेकर चोरों ने इसके पहिए निकाल लिये। लॉकडाउन में ढील मिलने के साथ जब संभावनाएं बढ़ी तो वाहन को ले जाना चाहा गया। इस दौरान पता चला कि उसके पहिए गायब हैं। इसकी जानकारी संचालक को दी गई। सूचना के बाद चौकी प्रभारी कृष्णा साहू ने स्थिति को देखा। इसे लेकर जांच-पड़ताल शुरू की गई है। उधर कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामणी में केशरवानी जनरल स्टोर्स और एक फैंसी स्टोर्स का ताला तोडकर चोरों ने सामान पार कर दिया। घटना पिछली रात हुई। इस सप्ताह का अंतिम कार्य दिवस शुक्रवार को था। पांच बजे दुकानें बंद कर व्यवसायी घर चले गए। दो दिन के अवकाश के कारण व्यवसायी सोमवार को यहां पहुंचते। चोरों ने मौके का लाभ लिया और चोरी कर ली। कोतवाली पुलिस ने बताया कि दुकान संचालक की ओर से चोरी की सूचना दी गई है। इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *