डागा कालेज में नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत समारोह

रायपुर
श्रीमती प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय के आईक्यूएसी,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत समारोह किया गया तथा स्वागत समारोह में आशीर्वचन देने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय  के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला एवं महाविद्यालय शासी निकाय  के  अध्यक्ष अजय तिवारी एवं डॉ सुरेश शुक्ला अध्यक्ष अशासकीय निजी महाविद्यालय संघ,प्राचार्य डॉ संगीता  घई उपस्थित थे।

प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला ने महाविद्यालय की छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया उन्होंने विवेकानंद का उदाहरण देते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय द्वारा संचालित स्वरोजगार सिलाई प्रशिक्षण के अंतर्गत  छात्राओं को प्रमाण पत्र का वितरण माननीय कुलपति द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अध्यापक गण तथा कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहे।