तमिलनाडु दूसरे स्थान पर
नईदिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) ने महाराष्ट्र में सबसे अधिक कहर बरपाया है और यहां इससे संक्रमितों की संख्या 40 हजार से अधिक हो चुकी है। संक्रमण के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है जबकि गुजरात और दिल्ली तीसरे एवं चौथे क्रम पर हैं।
चारों राज्यों में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 80,173 तथा मृतकों की संख्या 2515 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6068 मामले आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,447 पर पहुंच गयी है। देश में इस संक्रमण से कुल 3583 लोगों की मौत हुई है तथा 48,534 लोग स्वस्थ हुए हैं।