24 घंटे में आए सबसे ज्यादा 571 मामले
नईदिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का सिलसिल थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में इस प्राण घातक महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या 12000 के पार कर गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,319 हो गई है, जबकि अब तक 208 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों के एक्टिव केस के मामले 6,214 है. वहीं, इलाज के बाद 5,897 लोग ठीक हो चुके हैं. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 571 मामले सामने आए थे, जो कि एक दिन में सबसे अधिक मामलों का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले दिल्ली में 20 मई को 534 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे. हालांकि, राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 375 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।