अम्बिकापुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर के मीडिया प्रभारी ने बताया है कि 21 मई 2020 की संध्या 4 बजे तक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर में 5 कोविड मरीज भर्ती हैं। कल 20 मई को रात्रि में मैनपाट से एक एवं 21 मई को दोपहर में एक अन्य मरीज को बिशुनपुर क्षेत्र से भर्ती कराया गया है। वर्तमान में 4 पुरूष एवं एक महिला कोविड़ अस्पताल में भर्ती है। चिकित्सों एवं पैरामेडिकल स्टॉप द्वारा सतत निगरानी के द्वारा उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी. पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेषन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है। 21 मई को मरीज क्रमांक 1 का पुनः मरीज क्रमांक 2 व 3 का सैंपल भेजा जाना है। आईसोलेषन वार्ड में 18 संदिग्ध, प्रथम एवं द्वितीय संपर्क के लोगों का रिपोर्ट अपेक्षित है।