सभी दुकाने एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे
अम्बिकापुर। अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पटपरिया बिशुनपुर क्षेत्र में आज 21 मई 2020 को कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. सारांश मित्तर ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु मरीज के निवास स्थान बिशुनपुर क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित कर दिया है। कन्टेमेंट क्षेत्र में सभी दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित वाहनों पर ही अनुमति दी जायेगी।
सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि कोरोना पॉजिटिव युवक कुछ दिन पूर्व प्रयाग से वापस आए था और 14 दिन की होम क्वारेंटाइन में था। आरटीपीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि एम्स रायपुर द्वारा किये जाने पर युवक को कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है।