कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन चल रहा है। ज्यादातर सिलेब्स के घर पर ग्रूमिंग के वीडियोज और तस्वीरें सामने आ रहे हैं। इसी बीच राधिका आप्टे ने अपने बाल खुद काट लिए हैं। उन्होंने अपनी बिफोर ऐंड आफ्टर तस्वीर भी शेयर की है। हेयरकट की बात आती है तो सिलेब्स बेहतरीन स्टाइलिस्ट के पास जाना पसंद करते है। हालांकि राधिका आप्टे ने अपना हेयरकट खुद कर लिया। उन्होंने अपने लंबे बालों के साथ तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि वह अपने बाल काटने जा रही हैं। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, कैंची लेकर बालों की लंबाई कम करने जा रही हूं। मुझे अच्छा लग रहा है कि मेरे बाल हेल्दी है और लंबे हो गए हैं। लेकिन अब गुडबाय कहने का वक्त आ गया है। इसके बाद राधिका ने नए हेयरटक के साथ तस्वीर शेयर की है। उन्होंने बाल लगभग मशरूम कट कर लिए हैं। राधिका आप्टे इस वक्त लंदन में हैं। वह अपने म्यूजिशन पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ रह रही हैं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स को देखकर लग रहा है कि वह काफी खुश हैं, किताबें पढ़ रही हैं और अपनी फेवरिट वेब सीरीज देख रही हैं।