मेधावी छात्रा के साथ छेड़छाड़ करे पर नहीं हुई गिरफ्तारी

सतना
 कोटर स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ और उसके भाई के ऊपर प्राणघातक हमला करने वाले के भाई ने दी जान से खत्म कर देने की धमकी। और कोटर हायर सेकेण्डरी स्कूल की मेधावी छात्रा के साथ छेड़छाड़ और व उसके भाई के साथ जानलेवा हमला करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के मामले में ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह कोटर थाना में जाकर आरोपी युवक को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की।

 साथ ही मेधावी छात्राओं के साथ हो रहे शोषण के प्रति सतना एसपी और कलेक्टर कार्यालय का किया जायेगा घेराव। विगत दिनों कोटर हायर सेकेण्डरी स्कूल के 12 th की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और विरोध करने पर छात्रा और उसके भाई के साथ प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी युवक आनंद शुक्ला पिता रामबाबू शुक्ला निवासी कोटर थाना कोटर के प्रति थाना में रिर्पोट दर्ज होने कबाद बौखलाए भाई सचिन शुक्ला ने फोन करके परिजनों को धमकी दी है कि आप यदि मामले को रफा दफा नही करते हो तुम हम लोग तुम्हें देख लेंगे।