रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि किसान न्याय योजना से किसानों को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। यदि किसानों को एकमुश्त धान के मूल्य की अंतर की राशि दी जाती तो शायद किसान इससे ज्यादा खुश होते और कहीं-न-कहीं उनके जीवन में बेहतरी की बात हो सकती थी लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिस तरह से किस्त-किस्त में अंतर की राशि देने की बात कह रही है इसे लेकर किसानों में आक्रोश है और इस बात को लेकर किसानों ने पहले प्रदर्शन भी किया है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के नाम से केवल कांग्रेसी सरकार दिखावा कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत साफ होती तो शायद वह किसानों को बोनस के अंतर की राशि एक साथ एकमुश्त देती लेकिन ऐसा कर पाने में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से नाकाम है। किस्त-किस्त में राशि दिए जाने से किसान खुश नहीं है और यह भी तय ही नहीं है कि अगली किस्त कब दी जाएगी?