रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बेमेतरा जिले में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इस घटना में मृतक 3 लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने को कहा है वहीं इस घटना में घायल श्रमिकों के बेहतर ईलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रवासी श्रमिकों को लेकर पूणे से बिलासपुर होते झारखण्ड सीमा के लिए रवाना हुई बस आज सुबह रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में ग्राम टेमरी के पास एक ट्रेलर से आमने-सामने की टकरा गई। इस सड़क हादसे में बस के चालक और दो श्रमिकों सहित 3 लोगों की मृत्यु हो गई है।