अवैध शराब बिक्री के 2 मामलों में 3 कोचिये हत्थे चढ़े, जेल गये

रायपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत मंदिर हसौद थाना अमला ने अवैध शराब बिक्री के 2 मामले पकड?े में सफलता हासिल की है। इन दोनों मामलों में 3 आरोपी शराब सहित हत्थे चढ़ गये। दोनों मामलों में 5 लीटर से अधिक शराब जप्त होने के कारण तीनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

बीते दिन जहां मंदिर हसौद निवासी 19 वर्षीय धनेन्द्र ढीढी को देशी शराब दूकान के पास ही थाना प्रभारी रोहित मालेकर की अगुवाई में पुलिस अमला ने 34 पौव्वा शराब के साथ धर दबोचा वहीं नवागांव निवासी 19 वर्षीय किरण पवार व रतनपुर थाना क्षेत्र के? अंतर्गत आने वाले ग्राम चोरहादेवरी निवासी 19 वर्षीय शिवा सिसोदिया को संयुक्त रूप से नवागांव के पास शराब ले जाते 40 पौव्वा शराब के साथ अमला ने धर दबोचने में सफलता हासिल की।