अभिनेत्री व पूर्व मिस वल्र्ड मानुषी छिल्लर को उनके पूर्व स्कूल, सेंट थॉमस गर्ल्स स्कूल नई दिल्ली में आमंत्रित किया गया था। उन्हें यह आमंत्रण ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के विज्ञान की छात्राओं के वर्तमान बैच को संबोधित करने के लिए दिया गया था। लॉकडाउन के कारण उन्होंने छात्राओं को वर्चुअली संबोधित किया।
मानुषी ने कहा, आज स्कूल टीचर को देखना और जूनियर्स के साथ बातचीत करना बहुत अच्छा लगा। यह वास्तव में मेरे लिए भावुक करने वाला पल था और अगर हम कोरोनोवायरस से नहीं जूझ रहे होते, तो मैं आज वहां जाकर उनसे मिलती! मैं अपने स्कूल और अपने शिक्षकों से प्यार करती हूं। उन्होंने मुझे आकार दिया है और मैं अपने प्रारंभिक वर्षों को इतना सुखद और इतना समृद्ध बनाने के लिए उनकी ऋणी हूं।
उन्होंने कहा अपने जूनियर से बात कर अच्छा लगा।
उन्होंने कहा, उन्होंने मुझे आज स्कूल की बहुत याद दिलाई! हमने चर्चा की है कि अपने सपनों को कभी नहीं छोडऩा चाहिए, चाहे हमारे सामने कोई भी चुनौती क्यों न आए। यह विषय हम सभी के लिए प्रासंगिक है। हम सभी को इसके लिए तत्पर रहना चाहिए और अपने सपनों और आकांक्षाओं को नहीं छोडऩा चाहिए।