Chhattisgarh महादेव कावरे नए आबकारी सचिव admin September 7, 2023 रायपुर आईएएस अफसरों के प्रभार में आंशिक फेरबदल हुआ है जिसमें अब दुर्ग कमिश्नर महादेव कावरे को आबकारी सचिव का जिम्मा दिया गया है वहीं,जनकप्रसाद पाठक को दुर्ग कमिश्नर बनाया गया है। कावरे के पास आवास व पर्यावरण विभाग के सचिव का प्रभार भी होगा।