शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ऐसी स्टार-किड हैं जिनके काफी चर्चे रहते हैं। हालांकि उन्होंने अभी डेब्यू नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सुहाना ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसके काफी चर्चे हैं। सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। लॉकडाउन के बीच वह अपने घर पर वक्त गुजार रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है। इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने लिखा है कि यह तस्वीर उनकी मां गौरी खान ने क्लिक की है। सुहाना ने फोटो में ऑफ-शोल्डर नॉटेड टॉप पहना है। वह अपने घर की बाल्कनी में पोज दे रही हैं। गौरी खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुहाना की तस्वीरें शेयर की हैं। साथ में लिखा है, न हेयर, न मेकअप बस मेरी फटॉग्रफी। पोस्ट पर बेस्ट फ्रेंड्स अनन्या और सुहाना का मजेदार कन्वर्सेशन भी है। अनन्या ने उनके टॉप की तारीफ की है और इसे उधार मांगा है।