रायपुर। लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार वाहन चलाकर दुर्घटनाओं को अंजाम देने का क्रम जारी है। कमी आने के बजाय सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। धरसींवा थाने से मिली जानकारी के अनुसार विष्णु साहू आयु 49 वर्ष पिता पीलाराम साहू निवासी पानी टंकी के पास अपनी बाइक क्रमांक सीजी 04-एचआर 6175 से मुख्य मार्ग से गुजर रहा था। विपरीत दिशा से आते चारपहिया वाहन के अज्ञात चालक ने प्रार्थी की बाइक को जमकर टक्कर मारी जिसके चलते बाइक में सवार शुभम साहू पिता इंदरमन साहू आयु 17 वर्ष निवासी कुकेरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उक्त मामले में धरसींवा थाने ने आरोपी अज्ञात चौपहिया वाहन चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मामला कायम किया है।