गोबर विक्रेताओं की संख्या में एक साल में 46 % की बढ़ोत्तरी

रायपुर

गोधन न्याय योजना के तहत 10,288 गांवों में निर्मित एवं संचालित गौठानों में से 6 हजार 180 गौठान ऐसे है, जहां हर पखवाड़े 30 क्विंटल या उससे अधिक की गोबर खरीदी हो रही है। बीते पांच महीनों से 30 क्विंटल या इससे अधिक गोबर खरीदी करने वाले गौठानों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। हर पखवाड़े 30 क्विंटल या इससे अधिक गोबर क्रय करने वाले गौठानों की संख्या अप्रैल 2023 में 3498, मई में 4584, जून में 5419, जुलाई में 5581 थी, जो अगस्त 2023 में बढ़कर 6180 हो गई है।

इसी तरह गोबर विक्रेताओं की संख्या में गोबर खरीदी की मात्रा में भी हर महीने वृद्धि हुई है। बीते एक सालों में गोबर खरीदी की मात्रा लगभग बढ़कर दोगुनी हो गई है। अगस्त 2022 में गोधन न्याय योजना के दूसरे पखवाड़े में 1.35 लाख क्विंटल गोबर खरीदा गया था, जबकि अगस्त 2023 के दूसरे पखवाड़े में गोबर खरीदी की यह मात्रा बढ़कर 2.68 लाख क्विंटल हो गई है। बीते एक साल में गोधन न्याय योजना से लाभान्वित पशुपालकों की संख्या एक लाख से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है। अगस्त 2022 में लाभान्वित पशुपालकों की संख्या 2,52,685 थी, जो अगस्त 2023 में बढ़कर 3,69,571 हो गई है, यह वृद्धि 46 प्रतिशत है।