इस्कॉन मंदिर के नये भवन में मनाया जाएगा राधा-रानी का जन्मोत्सव

रायपुर

इस्कॉन मंदिर टाटीबंध में इस बार राधा-रानी का जन्मोत्सव 6 से 8 सितंबर तक मनाया जाएगा और संभवत: बसंत पंचमी, 14 फरवरी को राधा-रानी की स्थापना की जाएगी। जन्माष्टमी में मुख्य आकर्षण का केंद्र मल्लिका व महक मल्होत्रा का कृष्णरास लीला व फूलो की होली होगी जिसमें मुंबई से आए 19 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

इसके अलावा राधाकृष्ण के लिए पोषाक एवं आभूषण वृंदावन एवं मुम्बई से तथा पूरे मंदिर को सजाने के लिए फूल कोलकाता से मंगाये गए हैं। इसके साथ ही मंदिर ट्रस्ट के द्वारा 7 सितंबर से इस्कॉन परिवार अभियान की शुरूआत होगी जिसमें एक साल के भीतर 11 हजार परिवारों को जोड?े का लक्ष्य रखा गया है।