जन्माष्टमी पर नीरज अग्रवाल के भजनों की रहेगी गूंज

राजनंदगांव

सत्यनारायण मंदिर धार्मिक त्यौहारों को सार्वजनिक रूप से भव्य स्वरूप में आयोजित करता आ रहा है। इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भादवा कृष्ण अष्टमी गुरुवार 7 सितंबर को भव्य स्वरूप में बनाए जाने हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही है। श्री सत्यनारायण मंदिर को विशेष तौर पर सजाया सवारा जा रहा है , मंदिर एवम गर्भगृह में विशेष फूलों का श्रृंगार किया जावेगा। रात्रि 8 बजे से कोलकाता निवासी राधेरानी के सेवक नीरज अग्रवाल द्वारा अपनी सुमधुर वाणी से भजनों की अमृत गंगा प्रवाहित की जाएगी।

श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के उत्सव प्रभारी राजेश शर्मा , लक्ष्मण लोहिया, श्याम खंडेलवाल एवं पवन लोहिया के साथ ही धर्मशाला प्रभारी नीतीश अग्रवाल तथा संतोष सिंघल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री सत्यनारायण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पिछले दस दशकों से भी अधिक समय से भव्य स्वरूप में मनाए जाने की परंपरा है। मंदिर को विशेष रूप से मंगाए गए फूलों से सजाया जाएगा। भगवान के नयनाभिराम स्वरूप का दर्शन कर भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण करेंगे।

समिति के सचिव सुरेश अग्रवाल, सहसचिव रामावतार जोशी ने बताया है कि इस वर्ष भजन संध्या हेतु कोलकाता निवासी राधेरानी सरकार के परम भक्त नीरज अग्रवाल अपनी सुमधुर वाणी से रात्रि 8 बजे से मध्य रात्रि श्री कृष्ण जन्म होने तक भजनों की अमृत गंगा प्रवाहित कर भक्तो को स्नान कराएंगे।