रायपुर। छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन ने देश में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए ईद का त्यौहार सादगी से घरों में मनाने की अपील की है। साथ ही छत्तीसगढ़ में ज़कात फाउंडेशन ने कहा है कि इस रमज़ान शरीफ के पवित्र महीने में ईद की खरीदारी करने की बजाय गरीबों को इमदाद सदका-जकात की रकम मदद की जाए।
आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरे विश्व में इन दिनों ऐहतियात बरती जा रही है। इसी कड़ी में देश और छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी लगातार संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन जारी है। इस बीच मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर और गुरुद्वारे सहित सभी धार्मिक मंदिरों को बंद रखा गया है। वहीं इसी महीने मुस्लिमों का पवित्र माह रमजान भी चल रहा है। रमजान के बाद ईद का त्यौहार मनाया जाता है। लेकिन कोरोना वायरस के चलते छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन ने देश में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए ईद का त्यौहार सादगी से घरों में मनाने की अपील की है।