मंत्री शुक्ल रीवा एवं सतना में विकास कार्यों का करेंगे भूमि-पूजन एवं लोकार्पण

रीवा में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे

भोपाल

जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल शनिवार 2 सितंबर को रीवा एवं रविवार 3 सितंबर को सतना प्रवास में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। मंत्री शुक्ल शनिवार प्रातः 10 बजे नगरपालिक निगम रीवा में दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ करेंगे। अपराह्न 1 बजे मीडिया प्रतिनिधियों के साथ स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे अपराह्न 4 बजे ग्राम भटलो में नव-निर्मित पुल का लोकार्पण करेंगे। मंत्री शुक्ल रविवार 3 सितंबर को मुकुंदपुर में अपराह्न 4 बजे बटरफ्लाई पार्क का लोकार्पण एवं रेपटाइल हाउस का भूमि-पूजन करेंगे।