CM चौहान करेंगे दीनदयाल रसोई के तीसरे चरण का शुभारंभ

आवासीय भूमि के पट्टों का भी वितरण करेंगे

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 सितम्बर को सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र के आवासीय भूमि के पट्टों का वितरण भी करेंगे।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि योजना के तीसरे चरण में 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केन्द्रों का शुभारंभ होगा। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केन्द्रों से पाँच रूपये में पौष्टिक भोजन मिलेगा, साथ ही 38 हजार से अधिक आवासहीनों को आवास के लिए भूमि के पट्टे वितरित किये जायेंगे।