पं.भातखण्डे एवं पलुष्कर स्मृति तथा डॉ श्रीमती अनीता सेन जयंती संगीत समारोह आज

रायपुर

भातखण्डे ललितकला शिक्षा समिति द्वारा संचालित कमला देवी संगीत महाविद्यालय में पं.भातखण्डे एवं पलुष्कर स्मृति तथा डॉ श्रीमती अनीता सेन जयंती संगीत समारोह शाम छह बजे रंग मंदिर प्रेक्षागृह में किया गया है।

अध्यक्ष श्री तरल मोदी,उपाध्यक्ष श्री अजय तिवारी,सचिव श्रीमती शोभा खण्डेलवाल,प्राचार्य डॉ. विद्यानाथ सिंह ने बताया कि कार्यक्रम इस प्रकार है दीप प्रज्वलन सम्माननीय अतिथियों द्वारा पश्चात सरस्वती वंदना एवं स्तवन गीत- निर्देशन -डॉ. एम. श्रीराम मूर्ति, वाद्य वृंद-निर्देशन डॉ. श्रीराम मूर्ति एवं श्री अरविंद भारती, शास्त्रीय गायन-निर्देशन- डॉ. दीपक बेडेकर, कथक नृत्य-निर्देशन- डॉ. आरती सिंह, ताल वाद्य कचहरी निर्देशन- डॉ. विद्यानाथ सिंह, सुगम संगीत निर्देशन -श्री तारेन्द्र सेन, लोक संगीत व नृत्य निर्देशनश्री डेवीड निराला।