CM चौहान ने मुरैना के ग्राम धनेला में जहरीली गैस रिसाव पर दुख व्यक्त किया

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना जिले के ग्राम धनेला में जहरीली गैस रिसाव की दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया है कि “मुरैना जिले के ग्राम धनेला में जहरीली गैस रिसाव की दुर्घटना से हृदय व्यथित है। दुख की इस विकट परिस्थिति में मेरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिजन के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है।”