नई दिल्ली
इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘ मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।’
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और शाह ने भी दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी। राष्ट्रपति ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है और अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जाता है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम देश में महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित और समानतापूर्ण वातावरण बनाने का संकल्प लें।’
अमित शाह ने एक वीडियो शेयर कर देशावासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, ‘भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाये।समस्त देशवासियों को ‘रक्षाबंधन’ की हार्दिक शुभकामनाएं। भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाये।
पीएम मोदी का राखी पर देश की बहनों को तोहफा
पीएम मोदी ने रक्षाबंधन व ओणम के पावन अवसर पर देश की माताओं-बहनों को बड़ा तोहफा दिया। अब गैस सिलेंडर की कीमतों में सभी उपभोक्ताओं को 200 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। इस फैसले से उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर की कुल सब्सिडी अब 400 रुपये हो जाएगी। पीएम मोदी के इस तोहफे से बढ़ती महंगाई के बीत जनता को बड़ी राहत मिली है।