महादेव एप सट्टेबाजी मामले में गिरफ्तार 4 आरोपियों की रिमांड 7 दिन और बढ़ी

रायपुर

महादेव एप सट्टेबाजी मामले में गिरफ्तार ईडी की गिरफ्त में आए चार आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने पर ईडी ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। इनमें एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी शामिल हैं। ईडी ने दोपहर में इन्हें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया। ईडी ने गिरफ्तार लोगों की रिमांड 7 दिन के लिए बढ़ा दी है।