बालोद। लॉकडाउन के दौरान वर्तमान में निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर नमक बेचे जाने की शिकायतों पर बालोद जिले की कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर जिले के विभिन्न दुकानों में जांच की गई।
गुण्डरदेही एस.डी.एम. द्वारा बाफना किराना स्टोर्स अर्जुन्दा, सरस्वती किराना स्टोर्स सिकोसा, जैसल किराना स्टोर्स गुण्डरदेही, सांई किराना स्टोर्स सिकोसा में अधिक दर पर नमक बेचने की शिकायत पर जॉच की गई और शिकायत सही पाए जाने पर कुल चौदह हजार रूपए जुर्माना वसूल की गई। इसी प्रकार बालोद एस.डी.एम. द्वारा ग्राम उमरादाह के एक किराना स्टोर्स में नमक अधिक दर पर विक्रय किए जाने की शिकायत पर जॉच की गई और शिकायत सही पाए जाने पर दो हजार रूपए जुर्माना वसूल की गई। डौण्डीलोहारा एस.डी.एम. द्वारा कुसुमकसा के एक किराना स्टोर्स में नमक अधिक दर पर विक्रय किए जाने की शिकायत पर जॉच की गई और शिकायत सही पाए जाने पर दो हजार रूपए जुर्माना वसूल की गई।
बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में नमक उपलब्ध है। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे नमक की कमी के संबंध में किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी व्यापारी द्वारा अधिक दर पर नमक विक्रय किए जाने पर संबंधित उपभोक्ता संयुक्त जिला कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07749-223950 पर सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा नगरीय निकाय के साथ-साथ खाद्य विभाग के दूरभाष नम्बर 07749-223956 एवं सहायक खाद्य अधिकारी ए.के.राय के मोबाईल नम्बर 79874-43433 पर सूचना दी जा सकती है।