मकान का निर्माण को रोकेने व जान से मारने की धमकी

टीकमगढ़

1- पुक्का रैकवार तनय लटटू रेकवार

2- पन्ना रैकवार तनय पुक्का रैकवार 3- दुली रैकवार तनय पुक्का रैकवार 4- मनोज रैकवार तनय पुक्का रैकवार निवासीयान ग्राम लिधौराताल तहसील जतारा जिला टीकमगढ़ म०प्र० …..अनावेदकगण

आवेदिका की रास्ता में मकान का निर्माण करना एवं रोके जाने पर उल्टी सीधी गालियाँ देना और रोके जाने पर जान से मारने की धमकी देना।

महोदय

 

उपरोक्त विषय में निवेदन है कि आवेदिका के मकान के सामने शासकीय आम रास्ता जो 12 फीट चौड़ी है उसी रोड पर मकान के सामने अनावेदकगण मकान का निर्माण कर रहे है जिस पर ग्राम के पंचो द्वारा रोका गया थाने में जाकर रिपोर्ट दी थाने वालो ने कहा कि न्यायालय श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष आवेदन दायर करो श्रीमान के अधिकार क्षेत्र में है श्रीमान के आदेश के वाद रास्ता पर वन रहा मकान हटवा दिया जायेगा जिसका प्रार्थिया द्वारा दिनांक 20/08/2023 को थाने में आवेदन दिया और कहा कि श्रीमान के समक्ष आवेदन दो तब प्रार्थिया श्रीमान के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर रही है क्योंकि आवेदिका अनपढ सीधी साधी है जो पेशी मजदूरी है मजदूरी करके अपना एवं अपने परिवार का भरणपोषण कर रही है अनावेदकगण लड़ने झगड़ने को आमादा हो जाते हे जिससे अनावेदकगण द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण को रोके जाने की कृपा करे।

अतः श्रीमान जी से विनय है कि आवेदिका का आवेदन पत्र स्वीकार कर उक्त प्रकरण पर संज्ञान लेकर मौका स्थल निरीक्षण उपरांत अनावेदकगण द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण निरस्त कर रास्ता शासकीय योजनानुसार दिया जाये जिससे आवाजाही में कोई दिक्कत का सामना ना करना पडे ।