अग्रेजी शराब के साथ वाहन जप्त

रायपुर

रायपुर के दो युवक पड़ोसी राज्य ओडिशा से चार पहिया वाहन में लाखों रुपये का अग्रेजी शराब लेकर उसे खपाने के लिए ला रहे थे कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मंदिर हसौद पुलिस गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 38 बॉटल अंग्रेजी शराब, 31 बॉटल बीयर एवं 6 पौवा अंग्रेजी शराब के साथ चार पहिया वाहन को जप्त कर लिया।

मंदिर हसौद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा की ओर से चारपहिया वाहन सीजी 04 पीसी 7684 में सवार होकर दो युवक अपने पास अवैध रूप से शराब रखकर रायपुर ले जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर मंदिर हसौद पुलिस ने बेरेकेटिंग लगाकर गाड़ी नम्बर को टोल नाका के पास रोका और पूछताछ में युवकों ने अपना नाम दिलीप बेहरा एवं रामेश्वर यादव रायपुर का होना बताया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें शराब एवं बीयर रखा होनापाया गया। इस संबंध में दोनों से कोई वैध दस्तावेज नहीं था। जिस पर आरोपी दिलीप बेहरा एवं रामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे 38 बॉटल अंग्रेजी शराब, 31 बॉटल बीयर एवं 06 पौवा अंग्रेजी शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त 01 नग चारपहिया वाहन सीजी 04 पीसी 7684 कुल कीमत 9 लाख रुपए जप्त कर 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।