इस वक्त चर्चा करीना कपूर की फिल्म की नहीं बल्कि उनके वैनिटी वैन की हो रही है। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके वैनिटी वैन के अंदर का नजारा है और आईने के सामने खुद को निहारती दिख रही हैं बेबो।
करीना इस वीडियो में अपने उसी अंदाज में नजर आ रही हैं, जैसा ऐटिट्यूट फिल्म कभी खुशी कभी ग़म में रहा था। उन्हें देखते ही आपको उनका वह डायलॉग याद आ जाएगा- तुम्हारा कोई हक नहीं बनता कि तुम इतनी सुंदर लगो, नॉट फेयर। अपनी वैनिटी वैन में नजर आ रहीं करीना कहती दिख रही हैं- उनसे कह दो कि मैं तैयार हूं, शॉट रेडी रखें।
अब करीना से फुर्सत मिल जाए तो एक बार फिर यह वीडियो देखिए और जरा नजर दौड़ाइए इस वैनिटी वैन पर, जो अंदर से काफी लग्ज़ीरियस नजर आ रहा है। करीना कपूर हाल ही में इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं, जिसे ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। बता दें कि उनके को-स्टार इरफान खान की यह आखिरी फिल्म थी। इरफान ने पिछले दिनों 29 अप्रैल को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।