आपसी रंजिश के कारण आरोपी ने चाकू से प्रार्थी पर किया संघातिक वार
धमतरी।दिनांक 29-10-19 को प्रार्थी नीलेश पवार पिता मदन पवार निवासी नेहरू स्कूल के पास नया पारा टिकरापारा धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी सौरभ सोनी निवासी आमातालाब रोड धमतरी ने ज्यादा बात करता है कहकर अश्लील गाली गलौच करते हुए रात्रि करीबन 10:30 बजे गुप्ता चाट सेंटर के सामने मकई चौक धमतरी में गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान पुनः झगड़ा विवाद करते हुए तुझे निपटा दूंगा कहकर हत्या करने की नियत से अपने पास रखे चाकू से उसके सीना,बाएं पैर के घुटने एवं कूल्हे के पास संघातिक वार कर गंभीर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक 470/19 धारा307,294 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव ने प्रकरण के संवेदनशीलता के मद्देनजर आरोपी सौरभ सोनी की पतासाजी कर तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया,जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण कुमार जोशी के मार्गदर्शन में धमतरी शहर में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु गठित चीता स्क्वाड,पैंथर स्क्वाड के साथ-साथ थाना प्रभारी श्री गगन वाजपेई व अन्य थाना स्टाफ को लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सौरभ सोनी के सकुनत एवं उसके मिलने के हर संभावित स्थानों में सरगर्मी से तलाश के दौरान आरोपी सौरभ सोनी बजरंग चौक टिकरापारा धमतरी में देखे जाने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी सौरभ सोनी को पकड़कर पूछताछ किया गया जिसने मामूली झगड़ा विवाद को लेकर अपराध घटना घटित करना स्वीकार किया,जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया है।
इस प्रकार पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण कुमार जोशी के मार्गदर्शन में हत्या करने की नियत से चाकू से संघातिक वार करने वाले आरोपी सौरभ सोनी पिता नरेंद्र सोनी निवासी आमातालाब रोड धमतरी को 02 घंटे के भीतर पकड़ने में सिटी कोतवाली धमतरी पुलिस के थाना प्रभारी गगन बाजपेई,सउनि.राजेंद्र सोरी, आरक्षक सागर मिश्रा,आरक्षक युवराज ठाकुर का विशेष योगदान रहा।