बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान लॉकडाउन के बाद भी नये प्रोजेक्टर पर काम कर रहे हैं। सलमान मुंबई से दूर अपने पनवेल स्थित फॉर्म हाउस में हैं। हाल ही में सलमान ने वहीं से प्यार करो ना गाना भी रिलीज किया था। इसे ख़ूब व्यूज़ भी मिले और फैंस ने अच्छा रिस्पॉन्स भी दिया। सलमान के साथ इस वक्त यूलिया वंतूर और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं।
यूलिया ने बताया कि सलमान लॉकडाउन में भी लगातार काम कर रहे हैं। वह हमेशा काम करना पसंद करते हैं और वह इस समय भी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सलमान खान की आगामी फिल्म राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई में जैकलीन का एक आइटम नंबर भी है। जैकलीन फर्नांडिज की फि़ल्म मिसेज सीरियल किलर हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है।