सिंगापुर। सिंगापुर में भारतीय मूल की 40 वर्षीय एक महिला को शनिवार को यहां की एक अदालत में पांच मामलों में आरोपित किया गया जिसमें आपराधिक बल प्रयोग का मामला भी शामिल है। उस पर कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क पहनने से इंकार करने और एक पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार करने का मामला भी है जिसने उसकी पहचान स्थापित करने का प्रयास किया। एक शॉपिंग मॉल में सात मई को हुई इस घटना के बाद कस्तुरी गोविंदसामी रत्नमस्वामी को गिरफ्तार किया गया। सिंगापुर निवासी रत्नमस्वामी को घटना के बाद मानसिक स्थिति की जांच के लिए मानसिक स्वास्थ्य संस्थान (आईएमएच) में भर्ती कराया गया है। उसे शनिवार को अदालत ले जाया गया और पांच मामलों में आरोपित किया गया जिसमें किसी नौकरशाह से गाली-गलौच की भाषा का इस्तेमाल करना और आपराधिक बल प्रयोग करना शामिल है। आईएमएच में उसके रिमांड के बाद सुनवाई की अगली तारीख 22 मई निर्धारित की गई है। पुलिस के शुक्रवार के बयान के मुताबिक, महिला ने मॉल के कर्मचारी पर हमला किया और एक पुलिस अधिकारी से गाली-गलौच की जिसने उसे ठीक तरीके से मास्क पहनने के लिए कहा।