सूरजपुर में श्रमिकों के लिए सर्वसुविधायुक्त क्वारंटाईन सेंटर तैयार

प्रेमनगर विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष
खेलसाय सिंह ने लिया जायजा
रायपुर।
राज्य शासन द्वारा लॉकडाउन की अवधि में विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिकों की होने वाली वापसी के मद्देनजर जिला मुख्यालय सूरजपुर के नजदीक सर्वसुविधायुक्त क्वारंटाईन सेंटर की व्यवस्था की गई है। प्रेमनगर विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह ने आज इस सेंटर का निरीक्षण कर यहां की गई व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। यहां अन्य राज्यों से आने वाले जिले के श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर बसदेई में बनाए गए क्वारंटाईन सेंटर में रखा जाएगा।
क्वारंटाईन सेंटर के निरीक्षण के दौरान खेलसाय सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए सभी कार्यो पर संतुष्टी जताते हुए, कहा कि यह सेंटर पूर्णत: सुरक्षित है। उन्होंने यहां श्रमिकों के लिए ठहरने, आवास, चिकित्सीय परीक्षण सहित अन्य आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे कोरोना वायरस संक्रमण पर रोकने में मदद मिलेगी। इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि यहां फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अन्य राज्यों से आने वाले स्थानीय श्रमिकों के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था की गई है। यहां ठहरने एवं भोजन के अलावा हैण्डवॉस, सेनेटाईजर, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार महिलाओं के लिए भी अलग-अलग कमरों की व्यवस्था की गई है। श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण के लिए यहां 24 घण्टे स्वास्थ्य अमले की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *