अवैध स्पॉस पीवान केप्सूल 6 पैकेट के साथ 2 गिरफ्तार

जगदलपुर

थाना बोधघाट को मुखबीर से मिली सूचना पर बोधघाट पुलिस द्वारा जवाहर नगर वार्ड स्थित मेटगुड़ा जगदलपुर रेल्वे स्कूल के पास से आरोपी त्रिलोचन बघेल पिता गोंचाराम बघेल एवं प्रकाश राव उर्फ चारू पिता स्व. ईश्वर राव दोनो निवासी प्रवीर वार्ड पनारापारा के संयुक्त कब्जे से अवैध रूप से रखे नशे के उपयोग की दवा 6 पैकेट स्पॉस पीवान केप्सूल, जिसमें कुल 1440 नग केप्सूल एवं नगदी रकम 120 रुपए तथा एक पुराना एंड्रायड मोबाईल बरामद कर गणना भौतिक सत्यापन कार्यवाही उपरांत गवाहों के समक्ष जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना बोधघाट में अपराध क्रमांक 215/2023 धारा 21 (बी) एनडीपीएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर आज गुरूवार को दोनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।