सिंगापुर से 234 लोगों को दिल्ली लेकर पहुंचा एयर इंडिया

ढाका से 167 छात्रों को श्रीनगर भेजा
नई दिल्ली।
वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। मिशन के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह एअर इंडिया का एक विमान सिंगापुर में फंसे 234 भारतीयों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। वहीं बांग्लादेश की राजधानी ढाका से जम्मू-कश्मीर के 167 मेडिकल छात्रों को श्रीनगर लाया गया।
यह विमान वंदे भारत मिशन का हिस्सा हैं, जो कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को घर वापस लाने के लिए गुरुवार को शुरू किया गया था। एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया का बी-787 विमान 234 यात्रियों को लेकर आज सुबह करीब पौने बारह बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा। देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के बाद से सभी निर्धारित व्यावसायिक यात्री विमान सेवाओं पर रोक रहने की वजह से विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं शुक्रवार दोपहर ढाका से एक विशेष उड़ान से कुल 167 मेडिकल छात्र श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर इन विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की जा रही है और फिर उन्हें 14 दिनों के लिए प्रशासनिक क्वारंटाइन केंद्र में भेजा जाएगा। कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए इस तरह के दिशानिर्देश जारी किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *