नई दिल्ली। कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कोरोना वायरस संकट के कारण मुसीबत का सामना कर रहे किसानों का कर्ज माफ किया जाए।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने यह भी कहा कि अगर किसानों को इसी तरह से नजरअंदाज किया गया तो देश के कृषक सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान कांग्रेस यह मांग करती है कि किसानों को कर्ज से मुक्त किया जाए ताकि वह बिना किसी बोझ के भविष्य की तरफ बढ़ सकें और भारत के निर्माण में जुट सकें। सोलंकी ने प्रधानमंत्री से यह आग्रह भी किया कि किसानों की मदद के लिए एक वित्तीय पैकेज की घोषणा की जाए। किसान कांग्रेस पिछले कई दिनों से किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर सोशल मीडिया में अभियान चला रही है।