ट्रेन के लिए हुए लेट तो UP के मंत्री ने सीधे प्लेटफॉर्म के अंदर ही घुसा दी कार

लखनऊ

यूपी के पशुधन मंत्री ट्रेन पकड़ने में लेट हुए तो अपनी कार लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के अंदर घुसा दी। मंत्री की कार स्टेशन के प्लेटफार्म के एक हिस्से तक अंदर लाई गई। यहां से मंत्री सीधे एस्केलेटर चढ़ गए। मंत्री की कार अंदर घुसने से हड़कंप मच गया।

दरअसल, यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को बुधवार को लखनऊ से बरेली जाना था। ट्रेन नंबर 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल लखनऊ के चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आती है। मंत्री धर्मपाल सिंह ट्रेन पकड़ने के लिए ऐन वक्त स्टेशन पहुंचे। लेट पहुंचने पर ट्रेन छूट न जाए इसलिए उनकी कार को रेलवे न्यायालय के सामने दिव्यांग के बने रैंप पर चढ़ाते हुए सीधे प्लेटफार्म नंबर एक से सटे एस्केलेटर तक ले जाया गया। यात्रियों के बीच मंत्री की कार पहुंचने से कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। मंत्री के जान के बाद कार को रोक लिया गया।  

इस संबंध में जीआरपी इंस्पेक्टर संजय खरवार ने बताया कि मंत्री धर्मपाल सिंह ऐन वक्त पर स्टेशन पहुंचे। ऐसे में ट्रेन छूटने का समय हो रहा था। इस कारण उनकी कार को रैंप से होकर एस्केलेटर तक जाने की व्यवस्था की गई।