मोतिहारी-बगहा में महावीरी जुलूस पर पथराव के बाद बवाल, दो पक्ष भिड़े

 मोतिहारी

बिहार में नागपंचमी पर सोमवार को महावीरी जुलूस निकाले गए. कुछ जगहों पर महावीरी जुलूस के दौरान हिंसक झड़पों की भी खबरें सामने आई है. बिहार के बगहा और मोतिहारी में तीन जगहों पर दो पक्षों में टकराव हुआ. बगहा में जुलूस पर पथराव के बाद दोनों पक्ष भिड़ गए. इसके बाद खूब तोड़फोड़ और आगजनी हुई.

बताया जा रहा है कि बगहा के रतनमाला में सोमवार को महावीरी अखाड़े ने जुलूस निकाला था. इस दौरान उपद्रवी तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया. इसके बाद दो पक्षों में हिंसा शुरू हो गई. बाइकों को आग लगा दी गई. तोड़फोड़ की गई. इस घटना में पुलिस जवान सेमत 12 लोग जख्मी हो गए. पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

मोतिहारी में तीन जगहों पर झड़प

उधर, महावीरी यात्रा के दौरान मोतिहारी में तीन जगहों पर झड़प हुई. मोतिहारी के मेहसी, कल्याणपुर और थरपा में यात्रा पर पथराव के बाद दो पक्षों में झड़प हो गई. तीनों जगहों पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. हालांकि, स्थिति अब काबू में बताई जा रही है.