अंबेडकर चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का किया भूमि-पूजन
भोपाल
आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर ‘नानो’ कावरे आज बालाघाट जिले के ग्राम लिंगा में स्नेह यात्रा में शामिल हुए। स्नेह यात्रा आज छठवें दिन जिले के किरनापुर विकासखण्ड से बालाघाट विकासखण्ड में प्रवेश कर गई। राज्य मंत्री कावरे ने स्नेह यात्रा का स्वागत किया।
आयुष राज्य मंत्री कावरे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण और सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिये स्वामी विष्णु स्वरूपानंद सरस्वती जी के नेतृत्व में यात्रा बालाघाट जिले के ग्रामों का दौरा कर रही है। यह यात्रा जिले में 26 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के जरिये नागरिकों को समाज में किसी तरह का भेदभाव न रखें और हम सभी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें, का संदेश दिया जा रहा है।
भूमि-पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए राज्य मंत्री
राज्य मंत्री ने परसवाड़ा के ग्राम लिंगा में करीब 3 लाख 50 हजार रूपये की लागत से अंबेडकर चौक के सौंदर्यीकरण और सभा-मंच निर्माण का भूमि-पूजन किया।